Wednesday, January 18, 2012

UTET - Uttrakhand TET : B.P. Ed Unemployed alleged BJP Government to play with future of Unemployeds

भाजपा सरकार ने किया बेरोजगारों के साथ अन्याय

(UTET - Uttrakhand TET :  B.P. Ed Unemployed alleged BJP Government  to play with future of Unemployeds)

गरुड़ (बागेश्वर): बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की यहां सम्पन्न बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमेशा बेरोजगारों के साथ अन्याय किया। भाजपा ने बेरोजगारों के भविष्य के प्रति कभी गंभीरता से विचार नहीं किया तथा बीपीएड प्रशिक्षितों को टीईटी परीक्षा से भी वंचित किया।
यहां सम्पन्न बैठक में प्रदेश संयोजक प्रदीप जोशी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा बेरोजगारों के साथ अन्याय किया तथा उन्हें टीईटी परीक्षा से भी वंचित रखा गया। कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते ही अब तक टीईटी परीक्षा विवादों में घिरी हुई है। बैठक में तय किया गया कि प्रशिक्षित बेरोजगारों द्वारा आगामी चुनावों में भाजपा के खिलाफ मतदान किया जाएगा। बैठक में रविशंकर बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, भगवत नेगी, गिरीश दूबे, महेश जोशी, प्रेमा नेगी आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता प्रकाश मिश्रा व संचालन अनिल कुमार ने किया।
News : Jagran ( 18.1.12)