Thursday, September 12, 2013

Uttrakhand TET Exam which is going to held on 8th Sept 2013 is cancelled


Uttrakhand TET Exam : गुजरात, मध्यप्रदेश और यूपी से आए टीईटी देने

Uttrakhand TET Exam which is going to held on 8th Sept 2013 is cancelled





उत्तराखंड में आठ सितंबर को होने वाली टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। हाईकोर्ट में शिक्षा विभाग की विशेष याचिका के खारिज होने के बाद विभाग ने यह निर्णय लिया है।

परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इसमें विभिन्न 24 शहरों के 344 परीक्षा केंद्रों में एक लाख 36 हजार 952 परीक्षार्थियों को शामिल होना था।


शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ कोर्ट में विशेष याचिका दाखिल की थी। जिसमें कहा गया था कि ग्रेजुएशन में टीईटी में 45 फीसदी से कम अंक वाला अभ्यर्थी भी शामिल हो सकता है, लेकिन शिक्षा विभाग की इस विशेष याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। जिसके चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

हजारों अभ्यर्थियों के लिए राहत
परीक्षा में अब स्नातक अभ्यर्थी चाहे जिस श्रेणी में पास हुए हों, परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। याचिका खारिज होने से उनका मास्साब बनने का रास्ता खुल गया है।

आठ सितंबर को होने वाली टीईटी की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। कोर्ट में विभाग की विशेष याचिका के खारिज होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। परीक्षा कब होगी इसके लिए दुबारा से आदेश जारी किए जाएंगे।
- राधिका झा, शिक्षा महानिदेशक

प्रदेश में बनाए गए थे इतने केंद्र
टीईटी प्रथम पेपर में 169 केंद्रों पर 75957 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। जबकि दूसरे पेपर में 175 केंद्रों पर 60995 अभ्यर्थी।



अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) देने रविवार को कई आवेदक एमबीपीजी कालेज पहुंचे, जबकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद करीब 5 दिन पहले ही परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। परीक्षा देने आए अधिकांश आवेदक हल्द्वानी से बाहर के थे। स्थानीय अखबार न पढ़ने के कारण इन्हें परीक्षा स्थगित होने की सूचना नहीं मिली और अन्य स्रोतों से आवेदकों को शिक्षा विभाग सूचना नहीं भेज पाया था। एक दंपति गुजरात से और एक महिला मध्यप्रदेश से परीक्षा देने पहुंची थीं। इसके अलावा यूपी के कई शहरों से आई महिलाएं भी थीं।गुजरात में नौकरी करने वाले सुरेश महर मूलरूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी की रविवार को टीईटी थी। इसका प्रवेशपत्र भी उनके पास गुजरात पहुंच गया था। श्री महर ने बताया कि प्रवेशपत्र मिलने के बाद उन्होंने अपना और पत्नी का रिजर्वेशन करा लिया था। डेढ़ साल के बेटे को लेकर दोनों शनिवार शाम यहां पहुंचे और सिडकुल में नौकरी करने वाले अपने दोस्त रोहित के यहां रुके। रविवार को जब सुरेश पत्नी को परीक्षा दिलाने बेटे के साथ कालेज पहुंचे तो पता चला कि परीक्षा रद हो गई। श्री महर ने बताया कि सरकारी लापरवाही की वजह से उनकी पांच दिन की छुट्टी तो गई ही, साथ ही करीब चार हजार रुपये आने-जाने में खर्च हो गए। इसके साथ 48 घंटे का सफर अलग से। 
इसी तरह मध्यप्रदेश सागर की महिला ने बताया कि वह दो दिन पहले आ गई थीं इसके बावजूद उन्हें परीक्षा स्थगित होने की जानकारी नहीं मिल पाई। महिला का हल्द्वानी में मायका है वह अपने बच्चों को छोड़कर परीक्षा देने आई हैं। मेरठ से आई अनीता अग्रवाल का कहना था कि विभाग को इसकी लिखित सूचना देनी चाहिए थी। लखनऊ में एक निजी कंपनी में काम करने वाले रोहित का कहना था कि विभागीय लापरवाही के कारण उनके कई जरूरी काम छूट गए हैं

News Sabhaar : amarujala.com 
*****************************************

UTET : तदर्थ नियुक्ति में एक्ट एवं टीईटी का पेच


UTET : तदर्थ नियुक्ति में एक्ट एवं टीईटी का पेच


देहरादून, पीटीए शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति के लिए शिक्षा अधिनियम और टीईटी-दो की बाधा से पार पाना होगा। बाधा दूर करने को अधिनियम में संशोधन की दरकार होगी। फिलहाल सरकार ने इस दिशा में कसरत शुरू कर दी है।

सरकारी सहायताप्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत पीटीए शिक्षक तदर्थ नियुक्ति के लिए जोर लगाए हुए हैं। प्रदेश में फिलहाल 590 पीटीए शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से 388 शिक्षकों को सरकार से निर्धारित सात हजार रुपये मासिक मानदेय मिल रहा है। मानदेय से वंचित रहे 90 पीटीए शिक्षकों को भी यह लाभ देने पर पिछली कैबिनेट मुहर लगा चुकी है। इससे मानदेय प्राप्त करने वाले पीटीए शिक्षकों की संख्या बढ़कर 488 हो जाएगी। गौरतलब है कि शेष 102 शिक्षकों को निर्धारित शैक्षिक योग्यता पूरी नहीं करने के कारण मानदेय के लिए अपात्र माना गया है। अब मानदेय प्राप्त कर रहे पीटीए शिक्षक तदर्थ नियुक्ति पाने को सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक सरकार इन शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति देने के पक्ष में है। लिहाजा इस दिशा में कसरत शुरू हो चुकी है। लेकिन, इस मामले में शिक्षा अधिनियम-2006 और माध्यमिक शिक्षा के विनियम आड़े आ रहे हैं। अधिनियम में पीटीए शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति देने का प्रावधान नहीं है। यही नहीं, शिक्षा का अधिकार अधिनियम को प्रदेश सरकार लागू कर चुकी है। इसके मुताबिक अब छठवीं, सातवीं और आठवीं कक्षा पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। इसके लिए एलटी नियमावली में भी बाकायदा संशोधन किया जा चुका है। चूंकि, पीटीए शिक्षकों को अब तदर्थ नियुक्ति दी जानी है, लिहाजा उक्त दोनों नियमावली में संशोधन की दरकार होगी। शिक्षा अधिनियम में संशोधन के बाद ही पीटीए शिक्षकों की तदर्थ नियुक्ति की राह आसान हो सकेगी। इसके लिए परामर्शी विभागों से मशविरा किया जा रहा है। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक उक्त संबंध में फाइल आगे कार्मिक को भेजी गई है। तदर्थ नियुक्ति के लिए नई व्यवस्था की जरूरत पड़ सकती है

News Sabhaar : Jagran ( 10.9.13)



Tuesday, July 23, 2013

UTET / Uttrakhand TET : टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों का धरना खत्म

UTET / Uttrakhand TET : टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों का धरना खत्म



 
देहरादून: मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर विशिष्ट बीटीसी टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों का आंदोलन समाप्त हो गया। प्रशिक्षु शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप जदली ने मंगलवार को आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नियुक्ति की मांग सरकार ने मान ली है, नियुक्ति के लिए जल्द विज्ञप्ति जारी होने की बात सरकार ने कही है। इसलिए आंदोलन समाप्त किया जा रहा है।

दरअसल, सोमवार को नियुक्ति का शासनादेश जारी हो गया था, लेकिन उसमें नियुक्ति के लिए नई विज्ञप्ति जारी करने की बात पर प्रशिक्षु भड़क गए थे। प्रशिक्षुओं ने नई विज्ञप्ति के बजाय पूर्व की विज्ञप्ति के आधार पर ही नियुक्ति देने की मांग की। इसको लेकर मंगलवार को प्रशिक्षु शिक्षामंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी से मिले। शिक्षामंत्री ने उन्हें अवगत कराया कि नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी करना आवश्यक है अन्यथा बैकडोर इंट्री के तहत नियुक्ति को न्यायालय में चैलेंज कर दिया जाएगा। नैथानी ने कहा कि आवेदन के लिए मात्र 10 दिन का समय रखा जा रहा है। इसके बाद पांच दिन के अंदर नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे। प्रशिक्षु शिक्षक व अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मोहन सिंह नेगी से भी मिले। इस दौरान अनूप जदली, रमेश मेहरा, पवन राठौर, संगीता जोशी, हर्षिता शर्मा, नीरज कृषाली आदि मौजूद रहे


News Sabhaar : Jagran (23.7.13)

Saturday, July 20, 2013

UTET : टीइटी प्रशिक्षुओं की नियुक्ति का रास्ता साफ



UTET : टीइटी प्रशिक्षुओं की नियुक्ति का रास्ता साफ

रंग लाया आंदोलन, लाठीचार्ज के अगले ही दिन सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी 

घायलों का मुफ्त इलाज के साथ ही दस-दस हजार रुपये की सहायता भी देगी सरकार

Uttrakhand TET / UTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News

 देहरादून: मौलिक नियुक्ति के हक की मांग को लेकर विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षकों का आंदोलन आखिरकार रंग लाया। सरकार ने उनकी मांग के सिलसिले में सेवा नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को विचलन के जरिए मंजूरी दे दी। संशोधन के जरिए नियुक्ति की आयु सीमा 35 वर्ष से बढ़ाकर 40 वर्ष कर दी गई है। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने लाठीचार्ज में घायल प्रशिक्षु शिक्षकों को मुफ्त इलाज के साथ ही दस-दस हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा भी की है। साथ ही, उन पर दर्ज मुकदमें भी वापस लिए जाएंगे।
मौलिक नियुक्ति के अधिकार की मांग को लेकर बीते रोज सीएम आवास कूच कर रहे विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षकों पर पुलिस व पीएसी ने जमकर लाठियां बरसाईं थी। लाठीचार्ज में करीब 50 प्रदर्शनकारी घायल हुए। लाठीचार्ज की घटना के बाद अब सरकार ने प्रशिक्षु शिक्षकों के जख्मों पर मरहम लगाते हुए उनकी मांग पूरी करने की दिशा में भी अहम फैसला किया है। शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षकों की मांग के सिलसिले में बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को विचलन के जरिए मंजूरी दे दी गई है। इस संशोधन के जरिए नियुक्ति की आयु सीमा 35 वर्ष से बढ़ाकर 40 वर्ष की गई है। इस संबंध में दो-तीन दिन के भीतर शासनादेश भी जारी कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाठीचार्ज में जो भी प्रशिक्षु शिक्षक घायल हुए हैं, सरकार मुफ्त इलाज के साथ ही उन्हें दस-दस हजार रुपये की सहायता भी देगी। साथ ही, उन पर दर्ज मुकदमे भी वापस लिया जाएंगे। उन्होंने लाठीचार्ज प्रकरण की जांच कराने की बात भी कही। उधर, संपर्क करने पर शिक्षा सचिव मनीषा पंवार ने कहा कि नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी के बाद गजट नोटिफिकेशन भी किया गया है।

सोमवार को टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे।रुपये की सहायता भी देगी। साथ ही, उन पर दर्ज मुकदमे भी वापस लिया जाएंगे। उन्होंने लाठीचार्ज प्रकरण की जांच कराने की बात भी कही। उधर, संपर्क करने पर शिक्षा सचिव मनीषा पंवार ने कहा कि नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी के बाद गजट नोटिफिकेशन भी किया गया है। सोमवार को टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे


News Sabhaar : Jagran/ जागरण ब्यूरो,  (21.7.13)

RTE : शिक्षकों के लिए बेहतरीन लेख


RTE : शिक्षकों के लिए  बेहतरीन लेख 


बस स्टॉप पर एक बच्चा रो-रो कर कह रहा था, ममी मुझे स्कूल नहीं जाना। रोते-रोते वह उलटी करने लगा। मैंने उसकी मां से पूछा, इतना क्यों रो रहा है? 
उनका जवाब था, यह इसका रोज का नाटक है। स्कूल नहीं जाएगा तो कब तक मेरे पास रहेगा? 

मैंने सुझाया, नहीं, आप इससे धीरे-धीरे बहला-फुसला कर कारण पूछिए।
दो-चार दिनों के बाद जब वह महिला मिली, तो जो सुनाया, वह चौंकाने वाला था। बच्चे ने उन्हें बताया था कि उसकी मैडम होमवर्क नहीं करके लाने पर धमकी देती थीं कि मैं तुम्हें चूहा बना दूंगी। फिर एक अलमारी के पास ले जाकर रूई भरे चूहे दिखातीं और कहतीं, देखो काम न करने वाले बच्चों को मैंने चूहा बना कर रखा हुआ है। कभी-कभी शोर मचाने पर बच्चों के मुंह के पास स्टैप्लर ले जाकर उनके होंठ स्टेपल कर देने की धमकी भी देतीं।
उनींदी आंखों वाले, भूखे पेट, शिशुओं को किसी तरह ठेल-ठाल कर, बस न मिस हो जाए - इस भागमभाग में मां-बाप की हर सुबह बीतती है। उनके किसी खासव्यवहार के पीछे क्या कारण होसकता है, इस पर गौर करने की फुर्सत ही नहीं मिलती। सहमे हुए बच्चे अक्सर घर पर भी कुछ नहीं बता पाते हैं और स्कूल जाने का विरोध करने के लिए वे जो कुछ करते हैं, उन्हें हम बहानेबाजी समझते हैं।
मासूम बच्चों के प्रति कुछ अध्यापकों का व्यवहार बाल-मनोविज्ञान के एकदम विपरीत होता है। बच्चों का आत्म-सम्मान कम तीखा नहीं होता। शारीरिक सजा की आज के एजुकेशनसिस्टम में कोई जगह नहीं है। पर दंड देने के दूसरे तरीके कितने अपमानजनक और हीनभावना पैदा करने वाले हैं। कहीं पर होमवर्क न करने पर पूरी क्लासके बीच बच्चे की निकर उतारने की धमकी ही नहीं दी जाती, कपड़ा नीचे कर दिया जाता है। रोज का यह ड्रामा हेडमास्टर तक पहुंचाया जाए तो बच्चे को टी.सी. यानी स्कूल छोड़ने का तोहफा मिल जाता है।
आज स्कूल में सिर पर कूड़ादानरख कर कोने में खड़ा करना आम बात है। बच्चों की बुद्धि, रूप आकार को केंद्र बनाकर गैंडे की खाल, कुत्ते की दुम, डफर और कछुए का खिताब बच्चों की बुद्धि को सचमुच कुंद कर देता है। बड़े होकर वे या तो विदोही बन जाते हैं या अपने में सिमट कर रह जाते हैं।
वयस्क होने पर भी कई बार लोग चूहा, बिल्ली, छिपकली, कॉकरोच आदि को देखते ही चीखने लगते हैं। वे यह भूल जाते हैं कि ये जीव तो स्वयं मनुष्य से डरते हैं और उनका आकार हमारे आकार से कितना छोटा है।
ऐसे लोगों से बारीकी से पूछा जाए तो इस डर का छोर सुदूर अतीत में बचपन तक जाता है। एक बच्चे के दादा अपनी बात मनवाने के लिए प्राय: उसके मुंह में कॉकरोच डालने के लिए उसके पीछे भागा करते थे। इसी तरह हर भय के पीछे छुटपन की कहानी है। एक महिला अपने ही घर में अपनी अलमारी खोलने से डरती थी। उसका विश्लेषण किया गया तो पता लगा कि बचपन में उसे डराने के लिए अलमारी में कोई भयानक पुतला रखा जाता था।
बच्चों को सुलाने के लिए मांएं अक्सर बंदर, भालू, शेर की आवाजें निकालती हैं। भूत का डर दिखाती हैं। अंधेरे में अकेला छोड़ देने का डर दिखातीहैं। ऐसे बच्चे जिंदगी भर अंधेरे से डरते हैं। भूतों की दुनिया में विश्वास करने लगते हैं। कुछ अध्यापक और मां-बाप बच्चों में हीन भावना पैदा करने के दोषी होते हैं। यदि दो भाई बहन (छोटे-बड़े) एकही स्कूल में पढ़ते हों और संयोग से एक पढ़ाई में तेज हो तो उनके टीचर कमजोर बच्चे को ताना देते हैं, 'तुम बड़े से कुछ सीखो। निकम्मे हो तुम।' घर में भी यही दोहराया जाता है।
ऐसा बच्चा अपने को नाकारा समझने लगता हैं। दूसरे, भाई से नफरत करने लगता है। तीसरे, पढ़ाई से उसका मन हट जाता है।
बी.एड. में बाल मनोविज्ञान पढ़ाया जाता है. कार्यशालाएं करवा कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अध्यापक समुदाय को जागरूक बनाने की जरूरत है।
PR AAJ KAL TO LOG PAISA SE B.ED KI DEGREE KHAREEDTE HAI....

Saturday, July 6, 2013

Infrastructure Facilities in Schools

CTET / NCTE / RTE : Infrastructure Facilities in Schools

Teacher Eligibility Test News  / Information 

Infrastructure Facilities in Schools
As per the District Information System for Education(DISE) 2011-12 (provisional), some States do reflect a gap in school infrastructure as 94.3% government elementary schools have drinking water, 87.9% schools have toilets and 61.7% schools have ramps.7 States / UTs have Pupil Teacher Ratio (PTR) above the National average of 1:31 at primary level and 8 States / UTs are above the national level of 1:29 at upper primary stage.

The Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) seeks to augment school infrastructure with the objective of meeting the Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009 requirements, for which so far 3.04 lakh school buildings, 17.92 lakh additional classrooms, 8.53 lakh toilets,2.29 lakh drinking water facilitiesand 5.01 lakh ramps have been sanctioned across the States/Union Territories.

Under the SSA, efforts to improve quality in schools have been undertaken through improved textbooks based on the National Curriculum Framework 2005, the distribution of free textbooks, annual in-service training of all teachers, setting-up of academic supervision and support structures at block and cluster level and the introduction of comprehensive and continuous evaluation.For improving the Pupil-Teacher Ratio (PTR), more than 19 lakh posts of teachers have been sanctioned. Furthermore, under the RTE Act, 2009, the National Council of Teacher Education (NCTE) has notified the minimum qualifications and also made the holding of the Teacher Eligibility Test (TET) mandatory to improve the quality of teachers.

This information was given by the Minister of State for Human Resource Development, Dr. Shashi Tharoor in Lok Sabha today.

Source: http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=90514

CTET / NCTE / RTE : Speech Delivered by DR. M. M. Pallam Raju


CTET / NCTE / RTE Speech Delivered by DR. M. M. Pallam Raju


Given below is the Speech Delivered by DR. M. M. Pallam Raju, Minister for Human Resource Development at the 60th Meeting of Central Advisory Board of Education (CABE) held on 
8th November, 2012 at New Delhi 

“I have immense pleasure in welcoming you all to the 60th Meeting of the Central Advisory Board of Education (CABE). Let me also introduce my colleague in the Ministry and Vice Chairperson of the Committee Dr. Shashi Tharoor. I also take this opportunity to thank my predecessor Chairman Shri Kapil Sibal ji and also Vice Chairpersons E. Ahamed and Dr. D. Purandeswari. I thank the Hon’ble Ministers and distinguished members of CABE for coming to the meeting at such a short notice.

As you are aware, the meeting was earlier scheduled on 1st November, which had to be postponed due to unavoidable reasons. I thought that prolonged postponement of CABE may not be proper and have therefore called this meeting before the winter session of Parliament.

2. In a country as diverse and as large as ours, the task of developing national policies while at the same time respecting and incorporating regional aspirations and an inclusive agenda of growth is indeed really challenging. It is in this context that I have always emphasized on a participatory approach in which all of us, be it Central Government of State Governments, academics, autonomous institutions, private sector and all other stakeholders, work together towards a common goal which is empowering the children and youth of India through education and knowledge.

3. As all of us are aware, CABE is the highest advisory body to advise Central Government and State Governments in the field of Education. I would like to continue the tradition of having regular meetings of CABE which has served as a forum of wide ranging consultations and has helped in developing consensus on various issues within all the sub-sectors of education ranging from elementary, adult, secondary, higher, technical, vocational and open and distance education. I would also like to mention that Planning Commission in its Approach Paper to the XII Five Year Plan has recognised Education as the single most important instrument for social and economic transformation. The Approach Paper mentions that a well educated population, adequately equipped with knowledge and skill is not only essential to support economic growth, but is also a precondition for growth to be inclusive since it is the educated and skilled person who can stand to benefit most from the employment opportunities which growth will provide. Thus, collectively we have to decide policies and programmes for realizing India’s human resource potential to its fullest in the education sector, with equity and excellence.

6. I am also glad to inform that the Committees which we were formed during the 58th Meeting of CABE have submitted their reports which are before us for consideration. The Report of the CABE Committee on curbing unfair practices in school education sector along with draft legislation is before us today. The proposed legislation defines the various practices in the school education sector which will be treated as ‘unfair’ including charging excessive fee, lack of transparency in conducting the admission test for the standard XI, recruiting teachers without qualification, giving teachers and other administrative staff lesser salary than shown in the school records, recruiting teachers with low salary, exploitation of teachers through various means, not admitting special children, and discrimination of students, especially those belonging to SC/ST/OBC and weaker sections of society. The draft provides for mechanism of redress of complaints while prescribing the quantum of punishments for acts that violate the provisions of the proposed legislation.

7. Another CABE Committee on University Reforms has also submitted its report which emphasizes on the launch of a Rashtriya Uchchatar Shiksha Abhiyan which would have a special focus on incentivising state governments and state institutions.

8. The Committee on “Extension of the Right of Children to Free and Compulsory Education Act 2009 to Pre-school Education and Secondary Education” has also submitted its status report. The major issues that were identified by the Committee for further discussion are: (1) the entry age for pre-school under the extended framework; (2) qualifications and capacity building of teachers for preschool; (3) ensuring focus on child-centered pedagogy, play-way method and holistic development as critical elements of pre-school education: and (4) need for effective coordination with ICDS. As regards extending RtE to secondary levels, assessment of existing infrastructure, (i) age of children in the secondary education (15-16 or 15-18 years) and duration of secondary education (IX-X or IX-XII). (ii) appointment of additional teachers as per new PTR norm which would be fixed if RTE is extended,
(iii) consultation with all partners like state governments (on various issues like the norms of opening school, school infrastructure, teacher recruitment etc.), NCERT on curriculum and NCTE for qualification of teacher appointment, Teacher eligibility test, Teacher training institute, role and regulatory mechanism of the private sector (iv) sharing of financial responsibility between the Center and the states, are some of the key issues. As you would all appreciate, these issues need to be discussed comprehensively before we decide to extend RtE to pre-school and secondary level.

9. Since the coming into effect of Right to Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009, all States/UTs have notified RTE Rules and 24 States/UTs have constituted SCPCR/REPA. However, we need to take a number of measures for filling up the vacancies of teachers as also provision of infrastructure. In this context, some of the State Education Ministers have also been requesting extending the time period prescribed for implementation of the Act. We would consider the same along with review of the progress of RtE.

10. As regards Teachers’ Education, Justice J. S. Verma Committee has given its report which was sent to all the State Governments. We will be having a detailed presentation on the measures to be taken by Central and State Governments in this regard. 

11. Skill Development and vocational education has been a key intervention in the education sector. In this context, we would be discussing reform measures in polytechnic sector. There are four strands of reform that have been identified in the process of consultations relating to:

Content and curriculum reform.
Faculty development and enrichment.
Reforms in assessment and certification methods.
Reforms in regulatory measures and institutional incentives.

12. As regards higher education, I feel the Consolidation of the Initiatives undertaken during XI Plan period, strengthening of the State Institutions, Faculty Development, Strengthening Research and Innovation in Basic Sciences and Social Sciences, Skill Building, Vocational Education and strengthening academia – industry linkages should be the critical focus areas.

13. Before I conclude, I would also like to mention that education should lead to building of an inclusive, just and fair society and it is in this context that I have been emphasizing on value education. Education in my view should lead to character building of our youth and also inspire them to work towards the task of nation building in addition to their work for employment or self-employment.

14. I would like meaningful exchange of views on all the agenda items and each one of you must contribute to making this a fruitful deliberation. I would request each one of you to express your views and pro-actively engage in the deliberations. These issues concern the future of the children and youth of our country and we should work together to improve access to education with equity and quality. With these words, I wish the proceedings all success and eagerly look forward to having a very engaging discussion.’’



Source : http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=88935

RTE / NCTE / TET : Union HRD Minister Reviews Implementation of RTE


RTE / NCTE / TET : Union HRD Minister Reviews Implementation of RTE

Teacher Eligibility Test News  / Information 

Union HRD Minister Reviews Implementation of RTE

Shri Kapil Sibal, Union Minister for Human Resource Development reviewed the implementation of the RTE Act, 2009 at a meeting with State Education Secretaries here today. Also present in the meeting were Dr. D Purendeswari, MoS for HRD, Smt. Anshu Vaish, Secretary, Dept. of School Education and Literacy and other senior officials. During the meeting among the matters discussed was the need for a grievance redressal mechanism for the RTE. It was pointed out that the RTE Act makes local authorities the grievance redressal agencies and the SCPCRs the appellate bodies at the State level. In this context it is necessary to establish the modalities through which child rights under the RTE Act are protected and violations can be dealt with. 

On the subject of Rationalizing Teacher Deployment, it was stated that a computerized software has been developed to facilitate states to undertake redeployment of teachers. The software uses the DISE database and can be customized to specific needs of the States. It has the potential to: 

Generate a list of under-served and over-served schools.
Create a vacancy database. 
Generate a list of vacancies subjects-wise. 
Be sensitive to the needs of physically handicapped teachers, women teachers and other categories as prioritized by the State. 
Correct existing imbalances in teacher deployment. 

Some of the other issues that were addressed during the meeting include a review of the status of notification of State rules under RTE Act, 2009 . A Review of status of constitution of SCPCR/REPA for protection of rights of children under the RTE Act was also done. The subject of Community Mobilisation and awareness creation of RTE was also underlined. Teacher related issues, including, Teacher Vacancies in State sector and SSA, Additional teachers to fulfill RTE Mandate, Teacher Qualifications and Revision of Recruitments Rules, Relaxation of Teacher Qualifications, Teacher Eligibility Test, Training of Untrained Teachers came up for discussion during the review. Also discussed was reimbursement for admission of 25 per cent children from disadvantaged groups and weaker sections in unaided schools 


Source : http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=71794

Wednesday, July 3, 2013

UTET : टीईटी उत्तीर्ण बीएड प्रशिक्षितों को मिले स्थायी नियुक्ति


UTET : टीईटी उत्तीर्ण बीएड प्रशिक्षितों को मिले स्थायी नियुक्ति


http://joinutet.blogspot.com 

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में वक्ताओं ने उत्तराखंड सरकार पर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की नियमावली के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नियमावली के तहत टीईटी उत्तीर्ण बीएड प्रशिक्षितों को प्राथमिक स्कूलों में स्थायी नियुक्ति दी जानी चाहिए, लेकिन सरकार इसके विपरीत उन्हें प्रशिक्षु के रूप में निश्चित मानदेय पर तैनाती दे रही है।
महासंघ के प्रदेश महामंत्री शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि एनसीटीई नियमावली के अंतर्गत टीईटी उत्तीर्ण बीएड प्रशिक्षितों को स्थायी नियुक्ति और पूर्ण वेतन देते हुए छह माह का सेवारत प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाना है, लेकिन सरकार ने एनसीटीई के नियमों का उल्लंघन कर उन्हें प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में नियुक्ति दी है। महामंत्री राम चंद्र सिंह रौतेला ने विकल्प मांगे बिना प्रशिक्षुओं को मंडल के अन्य डायटों में प्रशिक्षण के लिए भेजे जाने को अव्यवहारिक करार दिया। 
संरक्षक शिवनारायण सिंह ने बताया कि आपदा के चलते प्रांतीय अभ्यास वर्ग स्थगित हो गया है। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रो. विजय पांडे, जगदीश पांडे, रमेश धपोला, दीपक वर्मा, हरेंद्र सिंह बिष्ट, अनिल श्रीवास्तव, डा. भुवन पांडे, राम शब्द यादव, डीबी सिंह, नीमा बिष्ट, दीवान देवड़ी, नवीन जोशी, हीरा टोलिया, राजेंद्र जोशी, अर्जुन बिष्ट, हरि मेहरा आदि ने भाग लिया।


Sabhaar : Amar Ujala (3.7.13)

Friday, May 24, 2013

LT GRADE Teacher Recruitment : केंद्र सरकार ने झटका दिया - एलटी नियुक्ति को टीईटी-दो अनिवार्य


 LT GRADE Teacher Recruitment : केंद्र सरकार ने झटका दिया - एलटी नियुक्ति को टीईटी-दो अनिवार्य

  UTET /  UPTET - Teacher Eligibility Test Updates / Recruitment News

Similar requirement of TET Qualification happens for TGT Recruitment in KVS (Kendriya Vidyalay Sangathan) and Delhi State Govt. Recruitment DSSSB etc.

See news  -
देहरादून : प्रदेश में एलटी शिक्षक के रूप में नियुक्ति की राह तक रहे हजारों बीएड प्रशिक्षितों को केंद्र सरकार ने झटका दिया है। उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से निजात नहीं मिलने वाली। रोजगार के लिए उन्हें भी टीईटी-दो अनिवार्य रूप से पास करना होगा। केंद्र सरकार के इस फरमान के बाद अब राज्य को एलटी नियमावली में संशोधन करना होगा। शिक्षा महकमा इस कवायद में जुट गया है। इस वजह से टीईटी परीक्षा भी अब जल्द कराने की तैयारी है।

प्रदेश में एलटी शिक्षकों के चार हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं। सिर्फ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत खुले 228 स्कूलों में शिक्षकों के तकरीबन दो हजार पद रिक्त हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए भी अब बीएड प्रशिक्षितों को टीईटी-दो पास करना होगा। दरअसल, एलटी शिक्षक कक्षा छह से दसवीं कक्षा तक पढ़ाते हैं। छठवीं, सातवीं और आठवीं कक्षा इसके दायरे में होने के कारण केंद्र सरकार ने एलटी नियुक्तियों में भी टीईटी-दो को अनिवार्य किया है। इस बाबत राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र भेजा। अब केंद्र सरकार ने राज्य को पत्र भेजकर इस संबंध में स्थिति साफ कर दी है। केंद्र सरकार ने एलटी नियुक्तियों के लिए टीईटी-दो को अनिवार्य बताया है। मौजूदा व्यवस्था में एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी-दो पास करने का प्रावधान नहीं है। कक्षा छह से आठवीं तक अध्यापकों के सीटी संवर्ग को काफी पहले मृत संवर्ग घोषित कर एलटी संवर्ग में समायोजित किया जा चुका है।

एलटी नियुक्तियों के लिए टीईटी-दो पास करने की व्यवस्था अभी एलटी नियमावली में नहीं है। लिहाजा नियमावली में संशोधन किया जाएगा। केंद्र का फरमान मिलने के बाद राज्य सरकार के लिए फिलहाल असहज स्थितियां बन गई हैं। सरकार अब बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य निपटने के बाद टीईटी और टीईटी-दो जल्द आयोजित करने की तैयारियों में जुट गई है। शिक्षा सचिव मनीषा पंवार ने एलटी नियुक्तियों के लिए टीईटी-दो अनिवार्य किए जाने के केंद्र सरकार के निर्देशों की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि एलटी की नई नियुक्तियां नई व्यवस्था के तहत होंगी। इसके लिए नियमावली में संशोधन किया जा रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि टीईटी जल्द आयोजित की जाएगी


News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Thu, 25 Apr 2013 07:34 AM (IST))

Thursday, April 25, 2013

LT Grade / TET / Uttrakhand TET News : एलटी नियुक्ति को टीईटी-दो अनिवार्य


LT Grade / TET / Uttrakhand TET News : एलटी नियुक्ति को टीईटी-दो अनिवार्य



   
 देहरादून

प्रदेश में एलटी शिक्षक के रूप में नियुक्ति की राह तक रहे हजारों बीएड प्रशिक्षितों को केंद्र सरकार ने झटका दिया है। उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से निजात नहीं मिलने वाली। रोजगार के लिए उन्हें भी टीईटी-दो अनिवार्य रूप से पास करना होगा। केंद्र सरकार के इस फरमान के बाद अब राज्य को एलटी नियमावली में संशोधन करना होगा। शिक्षा महकमा इस कवायद में जुट गया है। इस वजह से टीईटी परीक्षा भी अब जल्द कराने की तैयारी है।

प्रदेश में एलटी शिक्षकों के चार हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं। सिर्फ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत खुले 228 स्कूलों में शिक्षकों के तकरीबन दो हजार पद रिक्त हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए भी अब बीएड प्रशिक्षितों को टीईटी-दो पास करना होगा। दरअसल, एलटी शिक्षक कक्षा छह से दसवीं कक्षा तक पढ़ाते हैं। छठवीं, सातवीं और आठवीं कक्षा इसके दायरे में होने के कारण केंद्र सरकार ने एलटी नियुक्तियों में भी टीईटी-दो को अनिवार्य किया है। इस बाबत राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र भेजा। अब केंद्र सरकार ने राज्य को पत्र भेजकर इस संबंध में स्थिति साफ कर दी है। केंद्र सरकार ने एलटी नियुक्तियों के लिए टीईटी-दो को अनिवार्य बताया है। मौजूदा व्यवस्था में एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी-दो पास करने का प्रावधान नहीं है। कक्षा छह से आठवीं तक अध्यापकों के सीटी संवर्ग को काफी पहले मृत संवर्ग घोषित कर एलटी संवर्ग में समायोजित किया जा चुका है।

एलटी नियुक्तियों के लिए टीईटी-दो पास करने की व्यवस्था अभी एलटी नियमावली में नहीं है। लिहाजा नियमावली में संशोधन किया जाएगा। केंद्र का फरमान मिलने के बाद राज्य सरकार के लिए फिलहाल असहज स्थितियां बन गई हैं। सरकार अब बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य निपटने के बाद टीईटी और टीईटी-दो जल्द आयोजित करने की तैयारियों में जुट गई है। शिक्षा सचिव मनीषा पंवार ने एलटी नियुक्तियों के लिए टीईटी-दो अनिवार्य किए जाने के केंद्र सरकार के निर्देशों की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि एलटी की नई नियुक्तियां नई व्यवस्था के तहत होंगी। इसके लिए नियमावली में संशोधन किया जा रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि टीईटी जल्द आयोजित की जाएगी

News Source : Jagran (Updated on: Thu, 25 Apr 2013 07:34 AM (IST))
*****************************
KVS, DSSSB also require TET Qualification for TGT Post.

However as per NCTE guidelines , TET is MUST for 1st to 8th Class Teachers.

But Many states conducted TET exam for upper classes teachers ( TGT, PGT) eg Gujarat, Harayana etc.

Thursday, April 11, 2013

Uttarakhand HC upholds Teacher Eligibility Test for recruitment


Uttarakhand HC upholds Teacher Eligibility Test for recruitment

National Council For Teachers Education|Uttarakhand HC|Teacher Eligibility Test

A Big Shock to 2000 BTC Candidates : Without TET , Candidates are not eligible to Become Teacher 


Court breather for trained candidatesBTC degree holders stage protest outside minister's residence99% fail test for school teachersCourt stay on teacher selection testRights body to discuss RTE at a meeting in Delhi
DEHRADUN: Uttarakhand high court has ruled that only Basic Training Certificate (BTC) degree-holders who successfully cleared Teacher Eligibility Test (TET) will become eligible to apply for teaching jobs in different government-owned schools in the state.

The TET was introduced by the National Council for Teachers Education (NCTE) in April 2010 on the lines of National Eligibility Test (NET) for those applying for the teaching jobs in central and state universities along with other affiliated degree colleges.

A bench of Chief Justice Barin Ghosh and Justice Sarvesh Kumar Gupta on Tuesday turned down an application filed before the bench by some BTC degree holders urging the court to allow them to apply for teaching jobs without qualifying TET.

The court clarified that only those who fulfill the criteria laid down by NCTE will be entitled to apply for teaching jobs in government primary and other institutions. The court also rejected state government order issued on June 13, 2011 by the previous BJP government which exempted 2000 candidates from giving the TET.

Describing the order as illegal and in violation of norms set by NCTE, the court said as its mandatory for applicants to qualify TET and state government has no right to relaxing the criteria.

HC order has dealt a blow to about 2000 BTC candidates who had applied for job of assistant teacher's posts on the basis of government order relaxing them from TET.

"As Uttarakhand HC has issued a clear-cut order, these BTC candidates are now left with no option but to clear TET to pave a way for their appointment as assistant teachers in government schools", said director-general (education) J S Jangpangi.


News Source : Times of India (  TNN | Apr 11, 2013, 06.20 AM IST)

*****************************
As a similar case running in UP , where TET vs NON TET matter will be hear in Allahabd Highcourt on 16th April 2013.

Wednesday, April 10, 2013

UTET : बीटीसी धारकों को टीईटी करना ही होगा पास


UTET : बीटीसी धारकों को टीईटी करना ही होगा पास


 खंडपीठ ने स्पेशल अपील को खारिज कर दिया।
•हाईकोर्ट ने छूट देने संबंधी स्पेशल अपील की खारिज


नैनीताल। हाईकोर्ट ने टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा) में छूट प्रदान करने के मामले में दायर स्पेशल अपील को खारिज करते हुए कहा कि बीटीसी धारकों को टीईटी परीक्षा पास करनी ही होगी
मुख्य न्यायाधीश बारिन घोष एवं न्यायमूर्ति सर्वेश कुमार गुप्ता की संयुक्त खंडपीठ के समक्ष मंगलवार को मामले की सुनवाई हुई। पंकज कुमार और अन्य ने हाईकोर्ट में स्पेशल अपील दायर कर कहा था कि 14 जून और 24 अगस्त 2011 को सरकार ने शासनादेश जारी कर बीटीसी धारकों को टीईटी से छूट प्रदान की थी। इस शासनादेश के विरुद्ध गोकुल चंद्र और अन्य ने पूर्व में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वे विशिष्ट बीटीसी धारक है और उन्हें भी छूट प्रदान की जाए।
पूर्व में एकलपीठ ने सरकार की ओर से जारी शासनादेश को निरस्त कर दिया था। स्पेशल अपील पर सुनवाई के बाद खंडपीठ ने शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत जारी नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार को कोई अधिकार नहीं है कि नियमों में शिथिलता प्रदान करे। इस नोटिफिकेशन में टीईटी जरूरी किया गया था। ब्यूरो




News Source : Amar Ujala (10.4.2013)
******************************************
No relaxation for BTC candidates and they must pass TET exam to become eligible for teacher.
Highcourt bench said - State has no power to relax rules.